Thursday, July 03, 2025 07:43:29 AM

युवक और किशोरी की मौत का रहस्य
आम के बगीचे में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले, हत्या की आशंका

किशोरी के सिर पर चोट, युवक की पैंट पर खून के निशान; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला

आम के बगीचे में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले हत्या की आशंका
परिजनों द्वारा उपलब्ध कराई गई फोटो | पाठकराज
पाठकराज

कुशीनगर। तमकुहीराज क्षेत्र के परसौन गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के एक आम के बगीचे में 20 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय किशोरी के शव एक ही पेड़ से लटके मिले। दोनों की पहचान राहुल निषाद (पुत्र अशर्फी निषाद) और आशु कुशवाहा (पुत्री रामदेव कुशवाहा) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के और पड़ोसी थे। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन किशोरी के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है।

 

फोरेंसिक टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कई संदेहास्पद तथ्य सामने आए हैं

राहुल की पैंट पर खून के निशान पाए गए हैं

किशोरी के सिर पर चोट के स्पष्ट निशान हैं

फांसी लगाने के लिए प्रयुक्त रस्सी विदेशी किस्म की है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है।

एसएचओ सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच जारी है।

 

पारिवारिक विरोध और पुरानी रंजिश की आशंका

राहुल की बहन सिंधु निषाद ने बताया कि राहुल और आशु के बीच बीते कुछ समय से बातचीत होती थी, जिससे आशु के परिवार वाले नाराज रहते थे। पहले भी इसको लेकर घर में झगड़े और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। आशु की भाभी ही अपने मोबाइल से दोनों की बातचीत करवाती थीं।

किशोरी के परिजनों का आरोप है कि लड़की के दो चचेरे भाई और एक अन्य युवक ने मिलकर दोनों की हत्या की साजिश रची। उनका कहना है कि जिस प्रकार की रस्सी का उपयोग किया गया है, वह देशी नहीं है, और किशोरी का एक रिश्तेदार विदेश में रहता है, जिससे साजिश के तार विदेश से जुड़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

 

गायब होने की कहानी और मौत का रहस्य

परिजनों के अनुसार, मंगलवार दोपहर तीन बजे से आशु घर से लापता थी। वहीं, राहुल शाम तक घर पर मौजूद था। दोनों के शव बुधवार सुबह आम के बगीचे में एक ही पेड़ से लटके मिले, जिससे यह मामला आत्महत्या की बजाय हत्या की ओर इशारा कर रहा है। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश है। किशोरी के परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन संदिग्धों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें