ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर पीथ्री के डी ब्लॉक स्थित थीम पार्क में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पार्क में बने फव्वारे के गड्ढे में गिरकर पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह मामला सुरक्षा के प्रति लापरवाही का प्रतीत हो रहा है।
खेलने के दौरान हुआ हादसा
मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी सुभाष अपनी पत्नी रुचि के साथ सेक्टर पीथ्री के मकान संख्या 297 में रहते हैं और धोबी का काम करते हैं। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनका पांच वर्षीय बेटा पृथ्वी पार्क में खेल रहा था। तभी वह अचानक नजरों से ओझल हो गया। खोजबीन करने पर वह पार्क में बने फव्वारे के गड्ढे में औंधे मुंह गिरा मिला। परिजन आनन-फानन में बच्चे को यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब ग्रेटर नोएडा में किसी मासूम की जान इस तरह की लापरवाही के कारण गई हो। बीते वर्षों में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं:
नवंबर 2021: बंबावड़ गांव में बच्चा पानी में गिरकर मरा
21 नवंबर 2022: गौर सिटी 11 एवेन्यू में टब में डूबकर बच्ची की मौत
1 अगस्त 2024: दादरी में तालाब में नहाने के दौरान किशोर की मौत
13 जून 2025: दनकौर में सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत
इन घटनाओं से साफ है कि पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा मानकों का भारी अभाव है।
परिजन और स्थानीय लोगों में नाराज़गी
हादसे के बाद इलाके में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पार्क में बने फव्वारे या गड्ढों को ठीक तरह से ढका नहीं गया है और वहां कोई सुरक्षा इंतज़ाम या निगरानी नहीं थी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर प्राधिकरण इस मामले की जांच करे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पुलिस का बयान
बीटा-2 कोतवाली प्रभारी के अनुसार, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे में लापरवाही का कोई पहलू सामने आता है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।