Tuesday, July 08, 2025 01:49:14 AM

भीषण आग से साहिबाबाद में हड़कंप
साहिबाबाद: तड़के होटल और पेपर मिल में भीषण आग, 23 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

साहिबाबाद में ईशान पेपर मिल और होटल प्लूटो में लगी आग। दोनों घटनाएं बिना किसी जनहानि के संपन्न हुईं, दमकल विभाग ने आग पर नियंत्रण पाया।

साहिबाबाद तड़के होटल और पेपर मिल में भीषण आग 23 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
देर रात घटनास्थल की तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सोमवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लग गई। पहली आग साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र स्थित ईशान पेपर मिल में लगी, जबकि दूसरी घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र के होटल प्लूटो में हुई। हालांकि, दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

 

पहली घटना: ईशान पेपर मिल में आग, 18 दमकल गाड़ियों ने बुझाई लपटें

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के अनुसार,

घटना सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है, प्लॉट संख्या बी-55/2, साइट-4, औद्योगिक क्षेत्र स्थित ईशान पेपर मिल में लगी आग की सूचना वैशाली फायर स्टेशन को मिली। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने देखा कि बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर पर पेपर शीट्स व रोल में आग फैल चुकी थी। आग से उठते काले धुएं और तीव्र लपटों के चलते आसपास की फैक्ट्रियों को एहतियातन खाली कराया गया, जिनमें विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स भी शामिल रही।

 

राहत कार्य:

गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और हापुड़ से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगाई गईं

कुल 18 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया

शाम तक पेपर रोल की गर्मी कम करने और मलबा हटाने का कार्य चलता रहा

शॉर्ट सर्किट को आग लगने का प्राथमिक कारण माना जा रहा है

 

दूसरी घटना: होटल प्लूटो में छत पर बनी रसोई में लगी आग

दूसरी घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र के होटल प्लूटो में हुई, जहां सुबह करीब साढ़े पांच बजे होटल की छत पर बनी रसोई में आग लग गई। खबर मिलते ही पेपर मिल की आग से लौट रही दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आग रसोई, स्टोर और अन्य हिस्सों तक फैल गई थी। होटल में सीधा रास्ता ना होने के कारण दमकलकर्मियों ने पीछे की इमारत से लंबी होज लाइन डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में 5 दमकल गाड़ियां लगीं।

 

संभावित कारण:

 प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि आग रसोई में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कोई जनहानि नहीं, लेकिन बड़ा नुकसान टला, इन दोनों घटनाओं में किसी व्यक्ति के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। फिर भी अग्निशमन विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बड़ी क्षति को टाल दिया। फिलहाल दोनों मामलों में आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें