Sunday, July 27, 2025 11:37:05 PM

प्रदूषण से जूझता ग्रेटर नोएडा
आरएमसी प्लांट से उड़ती धूल बनी लोगों की मुसीबत, सोसायटी निवासियों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी आरएमसी प्लांट से फैल रहे प्रदूषण से परेशान, बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और तुरंत कार्रवाई की मांग की।

आरएमसी प्लांट से उड़ती धूल बनी लोगों की मुसीबत सोसायटी निवासियों ने किया प्रदर्शन
आरएमसी प्लांट से उड़ती धूल बनी लोगों की मुसीबत, सोसायटी निवासियों ने किया प्रदर्शन | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में संचालित हो रहे रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट स्थानीय निवासियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। रविवार को ऐस डिविनो समेत आस-पास की सोसायटियों के सैकड़ों लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि प्लांट से उठने वाली धूल और प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

 

'1.25 करोड़ के फ्लैट, लेकिन सांस लेना मुश्किल'

प्रदर्शन कर रहे निवासियों ने बताया कि ऐस डिविनो सोसायटी के फ्लैट की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन सुविधाएं नाम मात्र की हैं। आसपास विहान, अरिहंत अंबर जैसी कई बड़ी रिहायशी परियोजनाएं हैं, लेकिन क्षेत्र में तेजी से फैलते आरएमसी प्लांट और उनसे निकलती धूल इन सोसायटियों में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट बन गई है।

 

बालकनी में जम रही इंच भर धूल

निवासियों का कहना है कि आरएमसी प्लांट से उड़ती धूल सीधे घरों के अंदर तक पहुंच रही है। खिड़कियां खोलना मुश्किल हो गया है। बालकनी और घर के फर्नीचर पर हर रोज मोटी परत जम जाती है। पार्कों में टहलने जाने वाले बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनना पड़ रहा है।

 

‘प्राधिकरण से की शिकायत, नहीं हुई कोई कार्रवाई’

सोसायटी के लोगों ने बताया कि प्रदूषण की शिकायत कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और संबंधित विभागों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं सेक्टर-1 में राइज चौक से ऐस डिविनो तक की सड़क भी बदहाल हालत में है, जिससे आरएमसी ट्रकों के आवागमन से और ज्यादा धूल उड़ती है।

 

‘तुरंत बंद हों प्लांट’, लोगों की मांग

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने एक स्वर में मांग की कि इन आरएमसी प्लांटों को अविलंब बंद किया जाए और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इलाके में प्रदूषण नियंत्रण हेतु कठोर कदम उठाए। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें