ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने गुरूवार को बाहरी ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट के भारी वाहनों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सिरसा टोल प्लाजा के पास जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग की लापरवाही से स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में ट्रकों को जमा कर विरोध दर्ज कराया और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि बाहरी राज्यों के ओवरलोड ट्रक बिना रोकटोक नोएडा क्षेत्र में दाखिल हो रहे हैं और स्थानीय ट्रांसपोर्ट कारोबार पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सोनू नागर का कहना है कि उन्होंने कई बार परिवहन विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि परिवहन विभाग कुछ चुनिंदा वाहनों पर कार्रवाई करता है, जबकि बाहरी, ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को अनदेखा किया जाता है। ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं होता, वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। यूनियन ने मांग की है कि बाहरी राज्यों से आने वाले ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए। बिना नंबर प्लेट वाले भारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। परिवहन विभाग की भूमिका की जांच कराई जाए।