Tuesday, July 15, 2025 08:16:06 PM

मांसाहारी बिरयानी की गलत डिलीवरी
नोएडा: सावन में मंगाई वेज बिरयानी निकली नॉनवेज, रेस्टोरेंट की बड़ी लापरवाही

नोएडा में एक व्यक्ति को वेज बिरयानी की जगह मांसाहारी बिरयानी डिलीवर हुई, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा।

नोएडा, 15 जुलाई 2025। सावन जैसे पवित्र महीने में नोएडा के एक निवासी को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना भारी पड़ गया। सेक्टर-144 स्थित एक रेस्टोरेंट से मशरूम पनीर वेज बिरयानी का ऑर्डर देने पर उसे नॉनवेज बिरयानी परोसी गई। धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला होने के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन समय रहते पुलिस और फूड डिपार्टमेंट की सुझबूझ से मामला सुलझा लिया गया।

 

क्या है पूरा मामला?

नोएडा सेक्टर 144 में रहने वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार को एक फूड डिलीवरी ऐप के ज़रिए मशरूम पनीर वेज बिरयानी ऑर्डर की थी। पीड़ित के अनुसार, जैसे ही उन्होंने भोजन करना शुरू किया, उन्हें स्वाद और बनावट में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। संदेह होने पर जब उन्होंने बिरयानी की जांच की तो उसमें चिकन के टुकड़े पाए गए।

 

पीड़ित ने की शिकायत

धार्मिक मान्यताओं के चलते सावन महीने में शाकाहार का पालन कर रहे पीड़ित ने तुरंत फूड डिलीवरी ऐप, फूड सेफ्टी विभाग और स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भोजन के सैंपल को जब्त कर लिया।

 

रेस्टोरेंट ने मानी गलती, मांगी माफी

जांच के दौरान संबंधित रेस्टोरेंट के मालिक ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि यह एक "मानव त्रुटि" थी। स्टाफ की असावधानी के चलते वेज बिरयानी की जगह गलती से नॉनवेज बिरयानी पैक कर दी गई। रेस्टोरेंट मालिक ने पीड़ित से लिखित रूप में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का भरोसा दिलाया। माफी मिलने के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को समाप्त कर दिया। हालांकि, फूड विभाग ने रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर नियमानुसार जवाब देने को कहा है और स्टाफ ट्रेनिंग की सिफारिश की है।

 

प्रशासन का क्या कहना है?

फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि “शाकाहारी और मांसाहारी खाद्य पदार्थों की सख्त श्रेणीबद्ध पैकिंग और लेबलिंग अनिवार्य है। इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही प्रतीत हो रही है।” यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जाती हैं, तो रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित भी किया जा सकता है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें