लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर निजी बस में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही इस बस में आग लगने से दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हुए हैं। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री बस के अंदर सो रहे थे।
चलते बस में गियर बॉक्स से उठी आग, पल भर में मचा कोहराम
यह बस बिहार के समस्तीपुर और सीतामढ़ी से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। सुबह के समय अचानक बस के गियर बॉक्स में आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में भीषण रूप ले लिया। यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला और बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री नींद में होने के कारण फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।
पांच लोगों की मौत, खिड़कियां तोड़कर बचाई गईं जानें
इस भीषण हादसे में समस्तीपुर निवासी लख्खी देवी (55 वर्ष), उनकी बेटी सोनी (26 वर्ष), मधुसूदन (26 वर्ष), सीतामढ़ी निवासी रामबालक की दो वर्षीय बेटी साक्षी और तीन वर्षीय देवराज की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगते ही कई लोगों ने खिड़कियां तोड़कर जान बचाई, लेकिन इन पांच लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका।
पुलिस और दमकल की तत्परता से बाकी यात्री सुरक्षित
सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पीजीआई और मोहनलालगंज थाना पुलिस ने बस के दरवाजे-खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार कराया गया, और बाद में उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
❖ सारा सामान जलकर खाक, यात्रियों में दहशत
इस हादसे में कई यात्रियों का सामान, दस्तावेज और नकदी पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की भयावहता से यात्रियों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले लोगों के चेहरे पर दहशत साफ देखी जा सकती थी।
❖ मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिए कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और समुचित इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
❖ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
घटना में बालकराम नामक यात्री की तहरीर पर बस मालिक, ट्रैवल एजेंट, ड्राइवर सहित अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Section 304 IPC) का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच और कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है।