तिरंगा महोत्सव में मौजूद डीएम | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। ‘हर घर तिरंगा – राष्ट्रगौरव का उत्सव’ कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत आज ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ऑडिटोरियम में भव्य तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंह, श्री सुमित यादव, जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में तिरंगे के महत्व और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं गर्व के प्रतीक के रूप में इसके स्थान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और तिरंगा वितरण जैसे आयोजन भी हुए, जिनमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे 15 अगस्त के अवसर पर अपने घरों, संस्थानों और कार्यस्थलों पर तिरंगा फहराकर देशप्रेम और एकता का संदेश दें।