ग्रेटर नोएडा वेस्ट। रक्षा अडेला सोसायटी में मंगलवार को अचानक एक फ्लैट की बालकनी से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। घटना के वक्त बारिश हो रही थी और गनीमत रही कि नीचे कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सोसायटी के निवासियों ने घटना के बाद फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर मामले को उठाया, जिसके बाद लोगों में गुस्सा और डर का माहौल है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
निवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब प्लास्टर या निर्माण सामग्री झड़कर गिरी हो। पहले भी वाटर सीपेज, दीवारों का झड़ना और खिड़कियों का ढीला होना जैसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं। वहीं पिछले वर्ष मई महीने में लिफ्ट के अंदर एक बुजुर्ग महिला और एक बच्च आधे घंटे तक लिफ्ट में फंस गए थे।
मेंटेनेंस पर सवाल, सुरक्षा ऑडिट की मांग
घटना के बाद निवासियों ने मेंटेनेंस टीम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रखरखाव के नाम पर सिर्फ शुल्क वसूला जा रहा है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सोसायटी का संपूर्ण स्ट्रक्चरल और सेफ्टी ऑडिट कराया जाए। दोषी बिल्डर व मेंटेनेंस एजेंसी पर कार्रवाई हो। सोसायटी को "खतरामुक्त" घोषित करने के लिए तकनीकी जांच हो।