50 हजार वर्गमीटर जमीन कब्जामुक्त | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए दनकौर थाना क्षेत्र के तालड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों के जरिए अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में लगभग 50 हजार वर्ग मीटर अधिसूचित जमीन को कब्जामुक्त कराया गया, जिसकी बाजार कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, भू-माफिया इस अधिसूचित जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनियों का निर्माण कर बेचने की योजना बना रहे थे। समय रहते की गई कार्रवाई से अवैध निर्माण रुक गया और भूमि पर सरकारी नियंत्रण बहाल हो गया।
अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अधिसूचित भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।