ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अंसल मॉल में खरीदारी करने आए एक युवक के साथ बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने उसे जबरन कार में बैठाया, सुनसान जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटा और फिर सोने की चेन, मोबाइल फोन व कुछ नकदी लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। शिकायत में बताया गया है कि मॉल से निकलते समय बदमाशों ने उसे घेर लिया और धमकी देकर कार में डाल लिया। जंगल में ले जाकर न केवल लात-घूसों से मारपीट की गई, बल्कि लूटपाट करने के बाद धमकी देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।