फर्जी ऑनलाइन कंपनी चलाने वाला गिरोह गिरफ्तार | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। कम समय में अमीर बनाने का सपना दिखाकर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले ऑनलाइन फर्जीवाड़ा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना समेत 8 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मौके से 10 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 5 टैबलेट, 30 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों से जुड़े दस्तावेज और एक लग्जरी कार बरामद की है। गिरोह द्वारा अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह एक फर्जी ऑनलाइन कंपनी बनाकर लोगों को “इंवेस्ट करो, डबल पाओ” जैसे झूठे वादों से अपने जाल में फंसाता था। सोशल मीडिया व व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर फर्जी ऐप्स और वेबसाइटों के माध्यम से निवेश कराने का झांसा दिया जाता था।
हर आरोपी की भूमिका तय
गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ लोगों को कॉल कर लालच देने, कुछ फर्जी वेबसाइट/ऐप तैयार करने, तो कुछ पैसे ट्रांसफर और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे। पुलिस का कहना है कि यह संगठित गिरोह एक प्रोफेशनल साइबर ठग नेटवर्क की तरह काम कर रहा था।
गिरोह के अन्य सदस्य फरार, तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक गिरोह के कुछ सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। साइबर सेल और अन्य टीमें भी जांच में जुटी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर ठगी के दायरे, बैंक खातों, डिजिटल वॉलेट और टेक्निकल सपोर्ट से जुड़े इनपुट जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस का अपील — निवेश से पहले करें सत्यापन
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन स्कीम या निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर करें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय पुलिस थाने में संपर्क करें।