Sunday, July 13, 2025 12:28:34 AM

नकली मोबाइल सामान जब्त
ग्रेटर नोएडा में नकली मोबाइल एक्सेसरीज का जाल बेनकाब, पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बीटा-2 थाना क्षेत्र में छापेमारी करके नकली मोबाइल एक्सेसरीज की बड़ी खेप जब्त की, 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ग्रेटर नोएडा में नकली मोबाइल एक्सेसरीज का जाल बेनकाब पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्टोर पर जांच करते अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नकली मोबाइल एक्सेसरीज के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए बीटा-2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म मार्केट में छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एप्पल और समिता लीगल कंपनी के संयुक्त प्रयास से की गई, जिसमें भारी मात्रा में डुप्लीकेट मोबाइल सामान जब्त किया गया।

बीटा-2 थाना पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि जगत फार्म मार्केट में कुछ मोबाइल दुकानों पर नकली मोबाइल पार्ट्स व एक्सेसरीज की बिक्री की जा रही है। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने एप्पल और समिता लीगल कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर औचक छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच मोबाइल दुकानों से नकली मोबाइल पार्ट्स की बड़ी खेप बरामद की। दुकानों में बिना किसी अधिकारिक अनुमति के बड़े स्तर पर नकली सामान की बिक्री की जा रही थी, जो ब्रांड कंपनियों के कॉपीराइट का उल्लंघन है।

 

बरामद हुआ नकली सामान:

पुलिस द्वारा जब्त किए गए नकली सामान की सूची इस प्रकार है:

08 डुप्लीकेट टच फोल्डर

1611 नकली मोबाइल बैक कवर

1448 मोबाइल मेम्बरेन (स्क्रीन प्रोटेक्टर)

730 विभिन्न प्रकार के मोबाइल स्पेयर पार्ट्स

इस माल की कुल कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है।

 

पुलिस की सतर्कता और आगे की कार्रवाई:

बीटा-2 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों व सप्लायरों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो ब्रांडेड कंपनियों की नकल कर बाजार में घटिया गुणवत्ता वाला सामान ऊंचे दामों पर बेच रहा था, जिससे न केवल ग्राहकों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि उनके मोबाइल उपकरण भी खराब हो सकते थे।

ग्राहकों से अपील:

पुलिस और एप्पल कंपनी के प्रतिनिधियों ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि मोबाइल एक्सेसरीज खरीदते समय केवल अधिकृत डीलर या विश्वसनीय दुकानों से ही सामान खरीदें और कम दाम के लालच में नकली उत्पाद न खरीदें। नकली सामान का प्रयोग मोबाइल की वारंटी को भी अमान्य कर सकता है। "यह कार्रवाई बाजार में बढ़ते नकली उत्पादों की बिक्री पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।" – थाना प्रभारी, बीटा-2, ग्रेटर नोएडा।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें