Tuesday, August 26, 2025 04:31:11 PM

युवक की आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा में 17 वर्षीय छात्र ने अवसाद में आकर की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा में एक 17 वर्षीय छात्र ने पारिवारिक परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस गहन जांच में जुटी है।

ग्रेटर नोएडा में 17 वर्षीय छात्र ने अवसाद में आकर की आत्महत्या
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर दिया। एक 17 वर्षीय छात्र कृष्व खत्री ने मानसिक अवसाद के चलते सेक्टर-150 स्थित एनपीएक्स टावर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना नॉलेज पार्क प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि बिल्डिंग के सुरक्षा सुपरवाइजर गौरव ने देर रात सूचना दी कि किसी युवक ने ऊपरी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि ग्राउंड फ्लोर पर छात्र मृत अवस्था में पड़ा है। गिरने की वजह से उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

जांच में मृतक की पहचान कृष्व खत्री (17) निवासी अजनारा डेफोडिल सोसायटी, सेक्टर-137, के रूप में हुई। वह 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। पुलिस के अनुसार कृष्व के माता-पिता का कुछ समय पूर्व तलाक हो चुका था। तलाक के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। किशोर इस पारिवारिक परिस्थिति से मानसिक रूप से आहत था और गहरे अवसाद में रहने लगा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह घटना किशोर मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें