हादसे के बाद सोमवार सुबह घर पर जुटी भीड़ | पाठकराज
पाठकराज
जौनपुर (खुटहन)। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार देर रात उस समय हाहाकार मच गया, जब कर्बला में ताजिया दफन कर लौट रहे पांच लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इस मर्मांतक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
घटना पटैला गांव की कर्बला से ताजिया दफन कर लौटते वक्त हुई। जुलूस में शामिल लोग ताजिया दफन कर अपने गांव की ओर लौट रहे थे, जैसे ही वे सधनपुर स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास पहुंचे, वहां रास्ते के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के एक लटके हुए फेस तार से ताजिया का ढांचा टकरा गया। विद्युत प्रवाह के चलते वहां मौजूद अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान झुलस गए।
इलाज के दौरान दो की मौत
सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया
जहां से गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया
अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
तीन अन्य घायल मोबीन, बेलाल और रमजान का इलाज CHC में जारी है
प्रशासनिक जिम्मेदारी पर उठे सवाल
हादसे के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लटके हुए बिजली के तार को लेकर पहले भी
एसडीएम शाहगंज को लिखित शिकायत दी गई थी बिजली विभाग को कई बार जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है, “यदि समय रहते विद्युत विभाग ने कार्रवाई की होती तो यह हादसा टल सकता था। यह लापरवाही जानलेवा साबित हुई।”
गांव में मातम, परिजनों में कोहराम
दो युवकों की मौत के बाद सधनपुर गांव में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजन बेसुध हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अभी तक किसी भी आधिकारिक मुआवज़े की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई और सहायता की जाएगी।