Wednesday, August 06, 2025 05:02:39 PM

बड़ी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह
फर्जी पुलिस और जांच अधिकारी बनकर देश-विदेश में ठगी, ED ने नोएडा के ठिकानों पर मारा छापा

ईडी ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के खिलाफ दिल्ली-NCR और देहरादून में छापेमारी की। गिरोह लोगों को फर्जी अधिकारी बनकर ठगता था।

फर्जी पुलिस और जांच अधिकारी बनकर देश-विदेश में ठगी ed ने नोएडा के ठिकानों पर मारा छापा
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। प्रवर्तन निदेशालय ने एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली-NCR, देहरादून समेत देशभर में 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह गिरोह खुद को पुलिस या जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करता था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सीबीआई और पुलिस के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और गिरफ्तारी की धमकी देकर उनसे बड़ी रकम वसूलते थे। ठगी की रकम को ये आरोपी अलग-अलग माध्यमों से क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे ताकि ट्रेस न हो सके।

 

कई मल्टीनेशनल कंपनियों के 'फर्जी एजेंट' बनकर भी करते थे ठगी

जांच में सामने आया है कि आरोपी सिर्फ जांच एजेंसी नहीं, बल्कि Microsoft, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों के फर्जी टेक्निकल सपोर्ट एजेंट बनकर भी लोगों को कॉल करते थे। उन्हें तकनीकी सहायता देने का झांसा देकर उनके बैंक डिटेल और OTP लेकर उनके खाते साफ कर देते थे। ED की टीम ने यह भी खुलासा किया है कि गिरोह की पहुंच अंतरराष्ट्रीय स्तर तक थी। आरोपी अमेरिका, कनाडा, यूके जैसे देशों के नागरिकों को भी फर्जीवाड़े का शिकार बना चुके हैं। विदेशी नागरिकों से वसूली गए पैसे भी क्रिप्टो करेंसी के ज़रिए छिपाए गए।

 

क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे ठगी की रकम

ED का कहना है कि यह गिरोह ठगी की रकम को कहीं सीधे बैंक में नहीं रखता था, बल्कि उसे तुरंत क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर डिजिटल वॉलेट्स में भेज देता था। इससे ट्रांजेक्शन को ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो जाता था। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ पहले से सीबीआई और राज्य पुलिस की कई एफआईआर दर्ज थीं, जिनके आधार पर अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप, फर्जी पहचान पत्र और विदेशी कॉलिंग रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें