Thursday, August 07, 2025 10:38:36 PM

एआई द्वारा संस्कृति संवाहन
नोएडा में हुआ सनातन अनटोल्ड वीडियो सीरीज का लॉन्च, रक्षाबंधन पर विशेष वीडियो जारी

असीम गुप्ता की कंपनी 'यूडीयो एआई' एआई तकनीक का उपयोग कर सनातन संस्कृति के प्रचार के लिए सिनेमैटिक वीडियो बना रही है।

नोएडा में हुआ सनातन अनटोल्ड वीडियो सीरीज का लॉन्च रक्षाबंधन पर विशेष वीडियो जारी
प्रेस वार्ता को संबोधित करते पदाधिकारी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। जहां एक ओर आधुनिक तकनीक का उपयोग मुख्यतः व्यवसायिक लाभ या ऑटोमेशन के क्षेत्र में हो रहा है, वहीं आईआईटी कानपुर से 2004 में बी.टेक कर चुके युवा उद्यमी असीम गुप्ता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने का एक प्रभावशाली माध्यम बना दिया है।

"यूडीयो एआई" नामक अपने नए स्टार्टअप के माध्यम से असीम गुप्ता एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सनातन संस्कृति, इतिहास, कला, आध्यात्म और पारंपरिक गीतों को एक सिनेमैटिक अंदाज़ में लोगों के सामने ला रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल "सनातन अनटोल्ड" पर रिलीज़ किए जा रहे ये वीडियो युवा वर्ग को भारतीय विरासत से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास बन रहे हैं।

 

रक्षाबंधन पर विशेष वीडियो सीरीज की लॉन्चिंग

गुरुवार को सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में असीम गुप्ता और उनकी टीम ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बनाए गए विशेष वीडियो लॉन्च किए। इन वीडियो में भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और सांस्कृतिक महत्व को एआई के माध्यम से बेहद खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने "यूडीयो एआई" और "सनातन अनटोल्ड" जैसे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, "इस तरह के युवा, जो नई तकनीकों का प्रयोग समाज और संस्कृति के हित में कर रहे हैं, वास्तव में देश के लिए प्रेरणा हैं। जब दुनिया तकनीक का गलत उपयोग कर रही है, तब ऐसे नवाचारों की देश को बेहद जरूरत है।"

 

तकनीक के माध्यम से संस्कृति का संवाहन

असीम गुप्ता ने कहा कि, "हमारे देश की जड़ें गहरी हैं। युवा पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के लिए ज़रूरी है कि हम उन्हें उनके ही भाषा और टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ें। यही काम हम कर रहे हैं — एआई को संस्कृति से जोड़कर।”


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें